नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- IPO News: इस हफ्ते एक और कंपनी का आईपीओ ओपन हो रहा है। यह कंपनी आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस आईपीओ (Ivalue Infosolutions IPO) है। इस कंपनी का आईपीओ 18 सितंबर को खुल जाएगा। कंपनी ने कल यानी सोमवार को प्राइस बैंड का ऐलान किया था। बता दें, यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। ऐसे में इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह प्रस्तावित है।क्या तय हुआ प्राइस बैंड? आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड 284 रुपये से 299 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 50 शेयरों एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,950 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। रिटेल निवेशक कंपनी के आईपीओ पर 22 सितंबर तक दांव लगा पाएंगे। यह भी पढ़ें- Groww IPO नवंबर में हो सकता है ओपन, इस हफ्ते कंपनी उठाने जा रही है बड़ा कदमक्या है आईपीओ का...