नई दिल्ली, जुलाई 5 -- एक शादीशुदा कपल को करीब 18 वर्षों से संतान का सुख नहीं मिल रहा था। हालांकि उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी। अब वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से माता-पिता बनने जा रहे हैं। एआई ने उन शुक्राणुओं को खोज निकाला जिन्हें पारंपरिक तकनीकें पहचान नहीं पाई थीं। इस चमत्कारी तकनीक का नाम है STAR (Sperm Tracking and Recovery) है, जिसे न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी फर्टिलिटी सेंटर में विकसित किया गया है। यह तकनीक विशेष रूप से उन पुरुषों के लिए वरदान बनकर आई है जो एजोस्पर्मिया से पीड़ित हैं। यह एक ऐसी स्थिति जिसमें पुरुष के वीर्य में कोई भी शुक्राणु मौजूद नहीं होता। इस तकनीक की प्रेरणा स्पेस रिसर्च से ली गई है। कोलंबिया सेंटर के निदेशक डॉ. ज़ेव विलियम्स ने कहा, "हम ब्रह्मांड में जीवन खोजने वाली तकनीक का इस्तेमाल अब पृथ्वी ...