रायबरेली, सितम्बर 25 -- यूपी के रायबरेली में शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले शख्स ने 18 साल से चल रहे मुकदमे से परेशान होकर बुधवार देर रात राजघाट सई नदी पुल पर बाइक खड़ी की और सुसाइड नोट रखकर नदी में कूद गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई है। अधेड़ के द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। शहर के उत्तर दरवाजा मोहल्ले के रहने वाले 55 वर्षीय राजेंद्र शुक्ला उर्फ चंदू शुक्ला की बाइक बुधवार रात करीब 12 बजे राजघाट सई नदी पुल के पास खड़ी मिली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बाइक के साथ अधेड़ का मोबाइल और उसके द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट बरामद किया है। अधेड़ के द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में लिखा है कि वह करीब 18 साल से दीवानी कचहरी में चल रहे मुकदमे से परेशान होकर नदी में कूद कर खुद...