झांसी, जून 13 -- झांसी, संवाददाता डीएम मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। समीक्षा के दौरान कड़े तेवर दिखाते हुए पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन न होने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कहा की बैठक का उद्देश्य जनपद में दुर्घटनाओं को रोकना और आम जन के जीवन को सुरक्षित करना है। उन्होंने जनपद में हो रही दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए टीम गठित कर एनएचएआई झाँसी/ग्वालियर/ ललितपुर एवं छतरपुर मार्ग के ब्लैक स्पॉट का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट निस्तारण में एनएचएआई द्वारा क्या कार्रवाई की गई है इसका सत्यापन करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराएं,यदि कहीं कोई कमी है तो उसे तत्काल पूरा किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने टीम के सदस्यों को यह भी निर्देश दिए की जरूरत पड़ने पर ...