लातेहार, मई 4 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा और नशामुक्त समाज को लेकर शनिवार को छिपादोहर पुलिस ने स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम संत मरियम विद्यालय में हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाना कानूनन अपराध है। 18 साल पूरे होने पर ही वाहन चलाएं। उन्होंने बच्चों से कहा कि इस उम्र में पढ़ाई पर ही ध्यान देना चाहिए। अच्छी शिक्षा से ही बेहतर भविष्य बनता है। मोबाइल से दूरी बनाकर पढ़ाई पर फोकस करें। थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकना भी सभी की जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन कर हादसों को रोका जा सकता है। उन्होंने स्कूली बच्चों से नशापान से दूरी बनाने की भी अपील की। वही एसआई रितेश कुमार ने कहा कि तेज रफ्तार आज ...