नई दिल्ली, मई 29 -- विराट कोहली को बड़े मंज का बड़ा खिलाड़ी कहा जाता है, जब भी टीम मुश्किल में होती है तो वह विपक्षी टीम के आगे दीवान बनकर खड़े हो जाते हैं। इंटरनेशनल लेवल पर हमें कई बार विराट कोहली को ऐसा करता देखा है, मगर अगर हम आपसे कहें कि IPL में जब प्लेऑफ की बारी आती है तो विराट कोहली का बल्ला फुस हो जाता है, तो आप क्या कहेंगे। जी हां, विराट कोहली को IPL खेलते 18 साल हो गए हैं जिसमें उन्होंने प्लेऑफ में 15 मैच खेले हैं, मगर आज तक वह कभी प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बने। यह भी पढ़ें- रूट से टेस्ट रैंकिंग में छिन सकती है बातशाहत, हमवतन बना खतरा; जायसवाल भी रेस में विराट कोहली ने सभी 18 सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से ही खेले हैं। इस दौरान आरसीबी 18 में से 10 बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है। वहीं तीन बार -2009, 2011 और 2016- टीम...