बिहारशरीफ, मई 17 -- 18 साल बाद राहु-केतु करेंगे गोचर, कुंभ और सिंह राशि में बनेगा सम-सप्तक योग 18 तारीख की शाम 7.35 बजे कुछ राशि की बदल सकती है किस्मत पावापुरी, निज संवाददाता। ज्योतिष प्रेमियों और ग्रहों की चाल पर नजर रखने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन रविवार को आने वाला है। पूरे 18 साल बाद राहु और केतु एक बार फिर कुंभ और सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। 18 तारीख की शाम 7.35 बजे यह गोचर अपने पूर्ण प्रभाव में होगा। इस गोचर के साथ सम-सप्तक योग भी बनेगा, जो ज्योतिष शास्त्र में एक अत्यंत प्रभावशाली योग माना जाता है। सम-सप्तक योग तब बनता है, जब दो ग्रह एक-दूसरे से ठीक 180 डिग्री की दूरी पर, यानी आमने-सामने की स्थिति में होते हैं। राहु और केतु, जिन्हें छाया ग्रह कहा जाता है, हमेशा एक-दूसरे के विपरीत दिशा में रहते हैं। लेकिन जब ये दोनों वि...