निज संवाददाता, फरवरी 20 -- वाराणसी निवासिनी एक महिला ने कुशीनगर में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बहनोई पर 18 साल पूर्व धमका कर आठ महीने तक लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। 18 साल बाद महिला ने न्याय की मांग की है। महिला का कहना है कि तब वो नाबालिग थी और उसके बहनोई ने उसका फायदा उठाया। महिला का कहना है कि मां और बहन ने भी उसके बहनोई का साथ दिया और उसकी नहीं सुनी। महिला ने एसपी से शिकायत कर पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने कप्तानगंज पुलिस को केस दर्ज कर जांच कर दोषी पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।वाराणसी में पति व बच्चों के साथ निवास करने वाली एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र सौंप आरोप लगाया है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बहनोई ने 18 साल पूर्व 2007 में जब वह नाबालिग ...