नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- After 18 years Rahu Rashifal Venus Transit: वैभव, सुख, धन, प्रेम और सुंदरता के कारक शुक्र जल्द ही शनि की राशि में एंटर करने जा रहे हैं। कुंभ राशि में शुक्र के प्रवेश से मायावी ग्रह के साथ संयोग बनेगा, जो कुछ राशियों के भाग्योदय का कारण भी बन सकता है। वहीं, मायावी ग्रह राहु पहले से ही कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे, जिसके परिणाम स्वरूप राहु और शुक्र की युति का निर्माण होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह युति करीब 18 सालों के बाद कुंभ राशि में 2026 की शुरुआत में बनेगी। शनि की राशि कुंभ में शुक्र और राहु की युति बनने से कुछ राशियों को लाभ तो कुछ को अलर्ट भी रहना होगा। आइए जानते हैं कुंभ राशि में शुक्र के प्रवेश से किन राशियों की किस्मत चमकने वाली हैं-18 साल बाद कुंभ राशि में राहु-शुक्र मचाएंगे धमाल, इन राशियों को होगा ...