अररिया, सितम्बर 15 -- अररिया, वरीय संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिविजन अंतर्गत आने वाली अररिया-गलगलिया रेलखंड पर आज से परिचालन शुरू होगा। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्सुकता बढ़ी हुई है। बताया गया कि 10.75 किलोमीटर लंबी रेल लाइन की लागत करीब 400 करोड़ है। इस रेलखंड पर कुल 15 हॉल्ट और स्टेशन हैं। अररिया जिले में इस रेल लाइन की लंबाई करीब 48 किलोमीटर है। एक बार पीछे नजर डालें तो अररिया-गलगलिया नई बड़ी रेल लाइन परियोजना पर 22 जून 2007 को आधिकारिक रूप से शिलान्यास हुआ था। लेकिन 18 साल बाद ट्रेन दौड़ेगी। अररिया कोर्ट से चलने अररिया-गलगलिया का पहला स्टेशन रहमतपुर है। इसके बाद अगला स्टेशन बांसबाड़ी है फिर इसके बाद खवासपुर, लक्ष्मीपुर, बरदाहा, कालियागंज, टेढ़ागाछ। टेढ़ागाछ एक तरह से अररिया किशनगंज जिले की सीमा कही जा सकती है। इसके बाद...