शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- भावलखेड़ा ब्लॉक के चौड़ेरा गांव में अतिक्रमण के दौरान बंद नहर के नाले को नहर विभाग के अधिकारियों ने आखिर खुलवा लिया। चौड़ीरा क्षेत्र में 75 हेक्टर में किसानों को नहर का पानी देने के लिए बनाई गए नाले का रिलायंस थर्मल पावर के निर्माण दौरान बंद हो गया था। जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए धरना प्रदर्शन किया था, लेकिन नहर से निकला रजबहा नहीं खुल सका। जिसके बाद से लगातार प्रयास की जाती रही। राष्ट्रीय जल प्रबंध योजना शारदा नहर खंड के एसडीओ सोरन सिंह ने कागजी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाते हुए रजबहे को जेसीबी के माध्यम से खुलवा दिया। रजबहा की खुदाई होते ही क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों में खुशी का माहौल हो गया। अब किसान रजबहे से फसल में पानी लगा सकेंगेे। बता दें कि यह रजबहा करीब दो किमी लंबा है तथा इस ...