अलीगढ़, नवम्बर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मलखान सिंह जिला अस्पताल में पारदर्शिता की परतें सवालों के घेरे में हैं। सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी पर अस्पताल प्रबंधन ने हैरान करने वाला जवाब दिया, 'सूचना 18 साल पुरानी है, और पूछे गए प्रश्न स्पष्ट नहीं हैं।' आवेदक की अपील के बाद भी अस्पताल ने न तो मांगी गई सूचनाएं दीं, न ही कोई ठोस कारण बताया कि आखिर रिकॉर्ड कहां गायब हो गए। जिला अस्पताल के प्रबंधन की कार्यशैली एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता अविनाश सिंह ने वर्ष 2006-07 और 2007-08 के दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तियों से जुड़ी विस्तृत सूचनाएं मांगी थीं। उन्होंने सात बिंदुओं पर यह जानकारी चाही कि कितने पदों पर भर्ती हुई, कितने आवेदन आए, चयनित अभ्यर्थियों के नाम-पते, चयन प्रक्रिया की निगरानी क...