बिहारशरीफ, मई 26 -- 18 साल के युवाओं का मतदाता सूची में जोड़ें नाम बीडीओ ने बीएलओ को दिया प्रशिक्षण फोटो : सरमेरा बीडीओ : सरमेरा प्रखंड कार्यालय में सोमवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने का प्रशिक्षण देते बीडीओ रौशन भूषण व अन्य। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में सोमवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने का बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ रौशन भूषण ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। जिनका नाम अब तक नहीं जुड़ा है, उनका नाम जोड़ें। लोगों के घर घर जाकर ऐसे युवाओं की पहचान कर उन्हें वोटर बनाएं। इसकी जानकारी दें। ताकि वे अपना कर्तव्य निभा सकें। इसमें मरे हुए वोटरों का नाम हटाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। लोगों को आवेदन के लिए फॉर्म छह, सात व आठ भरने की जानकारी दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्ता...