धनबाद, दिसम्बर 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बरमसिया पानी टंकी के पास रहनेवाले एक 56 वर्षीय बुजुर्ग अधेड़ ने पड़ोस में रहनेवाली 18 साल की लड़की से शादी कर ली। इस बेमेल शादी से खफा स्थानीय लोगों ने रविवार की दोपहर बुजुर्ग की सरेराह पिटाई कर दी। आरोप लगाया कि पैसे का लालच देकर और बहला-फुसला संतोष साव ने युवती से शादी रचाई। लड़की वाले गरीब हैं। उन्होंने भी इसका विरोध नहीं किया। शादी की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग जुटे और बुजुर्ग को घर से बाहर निकाल कर सड़क पर पीटा। सूचना पाकर धनसार थाना की पुलिस पहुंची और बुजुर्ग को अपने साथ थाना ले गई। बुजुर्ग ने दावा किया कि वह युवती उससे प्यार करती है। बताया जा रहा है संतोष शादीशुदा है। उसके घरवाले भी शादी का विरोध कर रहे हैं। इधर, लोकलाज के कारण किसी पक्ष ने मामले की शिकायत थाना में नहीं की।

हिंदी हिन्द...