निज संवाददाता, अप्रैल 29 -- बिहार के अररिया जिले में नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 18 वर्षीय युवती की हत्या अवैध संबंध को दबाने के लिए की गई थी। पुलिस ने दावा किया है कि लड़की के प्रेमी ने ही गला दबाकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है। युवती का मोबाइल फोन भी मक्का खेत से बरामद कर लिया है। दरअसल युवती को प्रेम जाल में फंसा कर उससे शारीरिक संबंध स्थापित किया गया। इसके बाद जब वह गर्भवती हो गई तो युवती बार-बार अपने प्रेमी से पैसे की डिमांड कर रही थी। इसी से तंग आकर उनके प्रेमी ने युवती को मक्के की खेत में बुलाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसका मोबाइल मक्का की खेत में ही छुपा दिया था। सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए कहा कि बीते ...