लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को विशेष अभियान चलाकर मतदाता बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने बुधवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के अनुसार 18 व 19 साल की आयु पूरी कर चुके युवाओं को चिह्नित कर उन्हें वोटर बनाएं। विशेष शिविर लगाएं। सीईओ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मतदाता बनाया जाए। विश्वविद्यालय व कॉलेजों में इसके लिए विशेष शिविर लगाए जाएं। कैंपस एंबेस्डर व वॉलेंटियर की मदद से पात्र युवाओं को मतदाता बनवाने के लिए फॉर्म भरवाया जाए। मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तर पर नामित स्वीप नोडल अधिकारियों और युवा मतदाताओं के पंजीकरण के लिए प्रत्येक विधानसभा मे...