सरूरपुर (मेरठ) हिन्दुस्तान, अप्रैल 16 -- यूपी में अलीगढ़ के सास-दामाद की चर्चित प्रेम कहानी के बीच ही मेरठ में भी उसी तरह का मामला सामने आया है। यहां के सरूरपुर इलाके से 28 साल की मामी के साथ 18 साल का उसका भांजा फरार हो गया है। मामी दो बच्चों की मां है। उसकी करीब 12 साल पहले शादी हुई थी। मामा थाने पहुंचा है और अपने ही भांजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए पत्नी की खोजने की गुहार लगाई है। मामा से मिले डिटेल के आधार पर पुलिस मामी-भांजे की खोजबीन में जुट गई है। गाजियाबाद के मोदीनगर विज्यापुर गांव निवासी 18 वर्षीय युवक के मामा यहां सरूरपुर के एक गांव में रहते हैं। युवक के मामा बुधवार दोपहर सरूरपुर थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। बताया कि भांजे का अक्सर घर पर आना जाना था। इस बीच उसकी पत्नी और ...