प्रयागराज, जनवरी 21 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में नकल पर नकेल के लिए बोर्ड ने तैयारियां तेज कर दी है। पिछले वर्षों में सामूहिक नकल और अन्य अनियमितताओं के मामलों को ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड ने इस बार 18 जिलों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया है। इन सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों की पूरी सूची इसी सप्ताह एसटीएफ को सौंपी जाएगी। यही सूची जिलाधिकारियों और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) को भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि पूर्व में नकल या अनुचित साधनों में शामिल रहे लोगों की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी जा सके। संवेदनशील जिलों में प्रयागराज और कौशांबी के अलावा गाजीपुर, बलिया, गोंडा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, देवरिया, आजमगढ़, मऊ आदि शामिल हैं। सचिव भगवती सिंह ने बताया कि बोर्ड के स्तर पर हर तरह की सतर्कता बरती जा...