कौशाम्बी, अगस्त 1 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिले में चलाए जा रहे व्यापक सदस्यता अभियान के निमित्त शुक्रवार को सिराथू नगर के एसएवी इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों की सदस्यता कराई गई। इस दौरान प्रांत सह मंत्री कार्तिकेय पति त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया सन 1989 तक युवाओं को वोट देने का अधिकार 21 वर्ष में था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के व्यापक आंदोलन और मांग को मानते हुए राजीव गांधी की सरकार ने 1989 में भारत के संविधान में 61 वें संशोधन के बाद युवाओं के वोट देने की आयु 18 वर्ष किया। यह युवाओं के लिए गौरव का क्षण था। उन्होंने बताया विद्यार्थी परिषद ने सन 1971 के राष्ट्रीय अधिवेशन में अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा छात्र कल का नहीं आज का भी नागरिक है। वह केवल शैक्षिक जगत ...