बिहारशरीफ, मई 13 -- 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ें विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक शेखपुरा, निज संवाददाता। डीएम आरिफ अहसन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिले का लिंगानुपात 930 करने के लिये विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। निर्वाचक जनसंख्या अनुपात में वृद्धि के लिये आमजनों के साथ ही युवाओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। साथ ही उच्च विद्यालय, कॉलेज एवं कोचिंग सेंटरों से सम्पर्क स्थापित कर 18 वर्ष हो चुके युवाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आदेश दिया गया। सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि जिसकी मृत्यु हो गई है, उनका नाम मतदाता सूची से हटाएं। वर्तमान में 169-शेखपुरा विधानसभा का लिंगानुपात 9...