सासाराम, अप्रैल 23 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। बरडीहा गांव में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा एससी-एसटी एक्ट के मामले में 18 वर्षो से फरार आरोपी राजेश साह के घर की कुर्की जब्ती की गई। कुर्की जब्ती के दौरान दरवाजा, चौखट, खिड़की, पंखा, गैस सिलेंडर, टीवी सहित अन्य सामान्य को जब्त कर थाना लाया गया। गौरतलब है कि न्यायालय के निर्देश पर फरार चल रहे आरोपी राजेश साह के विरुद्ध कुर्की जब्ती की यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उक्त आरोपी कई वर्ष से फरार चल रहा हैं। बीते दिनों पुलिस के द्वारा आरोपी के घर इश्तेहार भी चिपकाया गया था। बावजूद आरोपी ने आत्मसमर्पण नहीं किया। इधर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने फरार आरोपी के घर की कुर्की कर कई समानों को जब्त कर थाने में सुरक्षित रखा गया ह...