अररिया, जनवरी 11 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। 18 वर्षों बाद भी जोगबनी-कोलकाता चितपुर एक्सप्रेस ट्रेन नियमित नहीं हो सकी है। नेपाल-बंगाल के बीच रिश्तों की मजबूती के लिए लगातार दैनिक परिचालन की मांग उठ रही है। लेकिन आज तक यह ट्रेन नियमित दैनिक नहीं हो सकी है। चार जून 2008 को जोगबनी-कोलकाता के बीच इस ट्रेन का शुभारंभ सप्ताह में तीन दिन-मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार-को किया गया था। यह ट्रेन जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर अमान परिवर्तन के बाद बड़ी लाइन पर चलने वाली पहली ट्रेन थी, जिसने भारत के सीमावर्ती क्षेत्र को सीधे नेपाल और बंगाल से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया था। इसके बावजूद इतने लंबे समय से यह सेवा साप्ताहिक स्वरूप में ही सीमित है, जो क्षेत्र की जरूरतों के मुकाबले नाकाफी मानी जा रही है। जबकि व्यापार, शिक्षा और चिकित्सा के लिए यह ट्रेन किसी जीवनरे...