अररिया, जून 2 -- नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या 12 की घटना परिजनों ने आत्महत्या की जताई आशंका। नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज थाना क्षेत्र के रामघाट पंचायत स्थित वार्ड संख्या 12 में रविवार को 18 वर्षीय युवती का घर के समीप ही पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवाया। मृतका करुणा कुमारी रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी शिवानंद ऋषिदेव की बेटी थी। परिजनों ने बताया कि 18 वर्षीया युवती नशा के लत के कारण अचानक घर के समीप ही सुनसान जगह में वृक्ष में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। हालांकि अचानक इस तरह युवती की आत्महत्या के कारण गांव के लोग तरह-तरह के बातें कर रहे हैं। स्थानीय लोग पुलिस से मामले में जांच करने क...