गुमला, अक्टूबर 16 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के हॉस्टल से बहला फुसला कर 18 वर्षीय छात्रा को एक होटल ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। गुरूवार को पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ सदर थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में प.बंगाल के आसनसोल निवासी तपन कुमार घोष के नामदज आरोपी बनाया है। पीड़िता जिले के परमवीर अलबर्ट एक्का जारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। जो जिला मुख्यालय में एक हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पीडिता के घर के पड़ोस में रहने वाली एक महिला की शादी आरोपी तपन कुमार घोष से हुई है। पड़ोसी होने के नाते और पिता के उम्र होने के नाते तपन को पीडिता जीजा बोलती थी। आरोपी तपन बराबर पढ़ाई-लिखाई के लिए प्रेरित करता था ,और आसनसोल बुलाया करता था। 6 अक्टूबर 2025 को तपन घोष...