बक्सर, मई 8 -- बक्सर, हिप्र। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से गुरूवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने लोक शिकायत की द्वितीय अपील की सुनवाई की। इस दौरान कुल 19 मामलों में सुनवाई की गई। जिसमें से 18 लोक शिकायत अधिकार निवारण व 01 सेवा शिकायत अपील की सुनवाई की गई। इसमें से 18 लोक शिकायत अधिकार निवारण से संबंधित मामलों में से 03 मामलें का निष्पादन किया गया। सुनवाई में स्थापना उप समाहर्ता, नप ईओ आशुतोष गुप्ता और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बक्सर व डुमरांव के एसडीओ क्रमश: धीरेन्द्र कुमार मिश्र व राकेश कुमार, डीसीएलआर बक्सर शशिभूषण, सदर अंचल सीओ प्रशांत शांडिल्य सहित इटाढ़ी, चौसा, डुमरांव व नावानगर के सीओ और डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू भगत उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...