अररिया, अप्रैल 27 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने लक्ष्मीपुर पंचायत के भोड़हा संस्थाली टोला वार्ड संख्या 12 में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 18 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल की देर रात्रि गस्ती के दौरान सोनापुर चौक पर था। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि संथाली टोला भोड़हा वार्ड संख्या 12 में मोहन हेब्रम के घर में अवैघ शराब की बिक्री कर रहा है। सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर बताये गये जगह पर पहुंचा तो पुलिस को देखते ही दो व्यक्ति हाथ में गेलन लेकर भागने लगा। पुलिस बल के द्वारा दोनों व्यक्ति को पकड़ कर गेलन की तलाशी लेने पर 18 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया। गिरफ्तार धंधेबाज में से मोहन हेब्रम पिता स्व किस्टु हेब्रम भोड़हा वार्ड संख्या 12 का र...