कानपुर देहात, अक्टूबर 29 -- यूपी के कानपुर में एक ऐसी वारदात हुई है जिसे सुनने पर पहली बार तो विश्वास ही नहीं होगा। यहां एक मां ने 18 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी की खातिर अपने ही बेटे की हत्या करवा दी। दो दिन पहले हत्या को हादसे का रूप देने के लिए उसने अपने प्रेमी की मदद से शव को हाईवे पर फिंकवाया था। मंगलवार रात पुलिस ने मुठभेड़ में प्रेमी और उसके भाई को धर दबोचा तो उन्होंने जो कहानी बताई उसे सुन पुलिस भी दंग रह गई। बरौर क्षेत्र के अंगदपुर बरौर निवासी 23 वर्षीय प्रदीप शर्मा को ऋषि कटियार उर्फ रीशू और उसका भाई मयंक उर्फ मनीष 27 अक्टूबर को अपने साथ कार से मुंगीसापुर लेकर गए थे। रास्ते में उसकी हत्या करने के बाद शव को औरैया-कानपुर हाईवे पर फेंक दिया। इस मामले में प्रदीप के दादा जगदीश नारायण की तहरीर पर पुलिस ने ऋषि और मयंक के खिलाफ अपहरण और हत...