एटा, अक्टूबर 15 -- 18 लाख का कर्जा उतारने के लिए चालक ने ही चोरी का ड्रामा रच डाला। चालक ने व्यापारी को सुपारी बेच दी थी। इससे 10 लाख रुपये एडवांस भी ले लिया था। पकड़े जाने के डर से जहरखुरानी का ड्रामा करते हुए नशे की गोलियां खा ली थी। पुलिस जांच में मामला सामने आने के बाद मलावन पुलिस ने आरोपी चालक और व्यापारी को पकड़ा। इनकी निशानदेही से 94 बोरे सुपारी, छह लाख 45 हजार रुपये, मोबाइल बरामद किया है। कानून कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेजा है। एसओ मलावन रोहित राठी ने बताया कि आठ अक्तूबर को चालक जयवीर सिहं निवासी डहारियापुर थाना विधूना जिला औरेया ने थाना मलावन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाए थे कि वह 497 बोरे सुपारी लेकर अपने ट्रक से गुवाहटी से दिल्ली जा रहा था। रास्ते में जिला मैनपुरी के कुसमरा के पास दो लड़कों ने लिफ्ट ली। इन्हें ट...