फरीदाबाद, अप्रैल 11 -- साइबर ठगी बल्लभगढ़, संवाददाता। मात्र 18 रुपये पानी का बिल भरने के बाद भी अपडेट के मैसेज भेजकर साइबर अपराधियों ने एक महिला से 8,38,736 रुपये ठग लिए। घटना 5 अप्रैल की है और अपडेट का मैसेज एचएसवीपी की तरह लग रहा था। पानी का बिल भी एचएसवीपी का है, जिसे पीड़ित महिला पहले ही भर चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आर्य नगर निवासी मनधीर सिंह की पत्नी संगीता ने बताया कि वह लोग सेक्टर-64 में एक मकान बना रहे हैँ। कुछ समय पहले उसके पास नए मकान का पानी का बिल एचएसवीपी की ओर से 18 रुपये का आया था। जिसे उसने भर दिया था। अब 5 अप्रैल को उसके पति के मोबाइल पर एक नंबर से व्हाटसएप पर पानी का बिल भरने का मैसेज आया। उसके पति ने वह मैसेज उनके पास भेज दिया। इसके बाद उसने अपने मकान की आईडी डाल कर एचएसवीपी की साइड से चेक किया तो उसका बिल ...