कानपुर, सितम्बर 30 -- सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जमानत मिल चुकी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैंगस्टर एक्ट के मामले में जमानत मिलने के बाद मंगलवार को महराजगंज जिला कारागार प्रशासन ने विधिक औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें रिहा कर दिया गया। 34 महीने के बाद जेल से बाहर आए इरफान सोलंकी ने खुली हवा में सांस ली। इस दौरान उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे। इरफान सोलंकी पर कुल 18 मुकदमे चल रहे हैं, जिनमें से 10 में उन्हें जमानत मिल चुकी है। शेष आठ मुकदमों में कोर्ट में सुनवाई जारी है। बतादें कि इरफान सोलंकी पर जमीन कब्जाने, महिला के मकान में आगजनी, रंगदारी मांगने और फर्जी दस्तावेज पर बांग्लादेशी नागरिक को भारतीय पहचान दिलाने जैसे नौ मुकदमे दर्ज हुए थे। इसमें से जाजमऊ थाने में पांच, चमनगंज, कर्नलगंज, ग्वालटोली और मूलगंज में एक-एक मुकदम...