खगडि़या, जून 7 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि अगले 18 माह में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल बनकर तैयार हो जाएगा। यह बातें शुक्रवार को गंगा घाट अगुवानी-सुल्तानगंज पुल निर्माण कार्य धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरू कराने पहुंचे बिहार पुल निर्माण निगम के एमडी जितेंद्र कुमार ने कही। पुल निर्माण को लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि गंगा घाट अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच पुल निर्माण के दौरान हुई घटनाओं की समीक्षा व न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी पुन: धार्मिक अनुष्ठान के साथ पुल निर्माण कार्य शुरू कर रही है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान हुई पिछली घटना को लेकर आईआईटी रूड़की आदि से परामर्श बाद पुल निर्माण के डिजाइन में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। कंपोजिट मॉडल पर नया डिजाइन बनाया गया है। सुपर स्ट्रक्चर अब कंपोजिट स्ट...