मुंगेर, जुलाई 14 -- मुंगेर, हिप्र.। मुंगेर जिला पेंशनर समाज की बैठक रविवार को पेंशनर कार्यालय में जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पांच प्रस्ताव पारित किया गया। पारित प्रस्तावों में पेंशनधारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 तक अर्थात 18 महीने के रोके गये महंगाई भत्ते का शीघ्र भुगतान, चिकित्सा भत्ता 10 हजार करने, कर्मचारियों के लिए अष्टम वेतन आयोग का गठन करने, वरिष्ठ नागरिकों को पहले की तरह रेल टिकट में 40 प्रतिशत रियायत देने एवं पुरानी पेंशन स्कीम चालू करने की मांग प्रधानमंत्री से की गई। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों से कम्यूटेशन(बिक्रीनुमा) 10 वर्ष 8 महीने की जगह 15 वर्ष तक काटी जा रही है। इसके विरूद्ध उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हाल ही...