मुंगेर, अगस्त 6 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, कोलकाता के आह्वान पर कोरोना काल के दौरान 18 माह का डीए का एरियर राशि भुगतान नहीं होने के विरोध में मंगलवार को रेल यूनियन नेताओं व कर्मचारियों ने हुंकार भरी, तथा जमालपुर वर्कशॉप और डीजल शेड परिसर में ईआरएमयू वर्कशॉप जमालपुर और ओपन लाइन जमालपुर ने अलग अलग नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर प्रदर्शन किया। ईआरएमयू वर्कशॉप जमालपुर शाखा की ओर से स्थानीय कारखाना गेट संख्या एक के समक्ष सभा आयोजित की गयी। अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड राहुल रमन ने की। तथा संचालन सचिव परमानंंद ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी मेहनत की कमाई की राशि भुगतान नहीं किया है। कोरोना काल जैसी महामारी में भी रेलकर्मियों ने अपनी जान पर ड्यूटी की। बावजूद इसके 18 माह का डीए एरियर राशि रोक रखा है। संयुक्...