मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 18 माह का डीएलएड करनेवाले 2265 अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी। बीपीएससी टीआरई 2 में ये अभ्यर्थी शामिल हुए थे। तब 18 महीने के डीएलएड के कारण इन्हें रोक दिया गया था। 2023 में ही यह मामला कोर्ट में गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इसी डिग्री पर शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है। नियुक्ति पर मुहर लगाते हुए शिक्षा विभाग ने भी जिला आवंटित कर दिया है। एनआईओएस से डीएलएड करनेवाले अभ्यर्थियों का यह मामला है। बीपीएससी टीआरई-2 के तहत इनकी नियुक्ति की जा रही है। कक्षा एक से पांच में 1204 तथा छह से आठ में 1061 विद्यालय अध्यापकों को जिला आवंटित किया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने जिला आवंटन की सूची जारी की है। जिला आवंटन होने से शिक्षकों में खुशी मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली समेत विभिन्न जिलों मे...