कटिहार, दिसम्बर 14 -- अमदाबाद,संवाद सूत्र प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि जनता दरबार में पूर्व से लंबित सात आवेदन लंबित थे, जबकि इस शनिवार को 11 नए आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 18 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से 10 मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की आपसी सहमति से कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शेष मामलों के समाधान के लिए संबंधित फरियादियों को अगले शनिवार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।जनता दरबार के दौरान अंचल लिपिक एहतेशाम, डाटा ऑपरेटर शरफराज सहित दर्जनों फरियादी उपस्थित रहे।

ह...