नई दिल्ली, मार्च 4 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयर 18 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। टाइटन के शेयर मंगलवार को BSE में 2 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 3018 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया लो भी बनाया है। टाइटन के शेयर अगस्त 2023 के बाद से अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं। झुनझुनवाला फैमिली की टाइटन में बड़ी हिस्सेदारी है। टाइटन के शेयरों में पिछले एक महीने में आई गिरावट से झुनझुनवाला फैमिली की नेटवर्थ 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई है। एक महीने में 17% लुढ़क गए हैं टाइटन के शेयरटाइटन (Titan) के शेयर पिछले एक महीने में 17 पर्सेंट टूट गए हैं। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 4 फरवरी 2025 को 3599.15 रुपये पर थे। टाइटन के शेयर 4 मार्च 2025 को 3018 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर...