वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 16 -- महिला सिपाही के रूप में भर्ती पीटीएस और पीएसी में प्रशिक्षण ले रही 18 महिला रिक्रूटों ने भी इस्तीफा दे दिया है। यूपी के गोरखपुर से यह खबर सामने आने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे थे कि आखिर इसकी वजह क्या थी। वजह अब साफ हो गई है। असल में महिला रिक्रूटों ने मौजूदा नौकरी से बेहतर विकल्प मिलने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। इससे पहले गोरखपुर पुलिस लाइंस में ट्रेनिंग ले रही 37 महिला रिक्रूटों ने इस्तीफा भी ऐसी ही वजहों से इस्तीफा दिया था। मिली जानकारी के अनुसार हाल में महिला सिपाही के पद पर सलेक्शन के बाद कई ट्रेनी सिपाहियों को नौकरियों के दूसरे विकल्प भी मिले। अन्य विभागों की सेवाओं में चयन के बाद इन सिपाहियों के पास अपनी सुविधा और रुचि के अनुसार नौकरी चुनने का विकल्प आ गया। कुछ ने नए विकल्पों को बेहतर मान...