नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- फेस्टिव सीजन पर घरवालों के साथ कुछ धार्मिक देखने का मन है तो आप 18 शक्तिपीठों वाली सीरीज सर्व शक्ति मयम देख सकते हैं। यह सीरीज खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो शक्तिपीठ जाने के इच्छुक हैं। वेब सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.4 है। सर्व शक्ति मयम एक ऐसे शख्स की कहानी है जो भगवान में भरोसा नहीं करता। फिर 18 शक्तिपीठ (अष्टादश महाशक्तिपीठ) जाने के बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है। ये मूवी आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।फिल्म की कहानी सर्वम शक्ति मयम (Sarvam Shakthi Mayam) सीरीज प्रियमणि, संजय सूरी, समीर सोनी मेन कास्ट में हैं। मूवी में संजय सूरी माधव सूरी नाम के असफल बिजनसमैन बने हैं। प्रियमणि उनकी पत्नी हैं जिनके पिता काफी रसूख वाले हैं। दोनों का 20 साल का बेटा और 17 साल की बेटी है। बच्चे भी माधव से कटे-कटे से रहते हैं और ...