नई दिल्ली, मई 1 -- Ketu Transit in Leo: मई का महीना ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के लिहाज से काफी खास रहने वाला है। इस माह में सूर्य, बुध, राहु समेत केतु भी राशि परिवर्तन करेंगे। इस समय केतु कन्या राशि में विराजमान हैं। केतु 18 मई को शाम 04 बजकर 30 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। केतु के सिंह गोचर में आने से कुछ राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा। करियर में उन्नति व आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे। जानें केतु का सिंह गोचर किन राशियों के लिए साबित होगा लकी- 1. वृषभ राशि- केतु का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। केतु ग्रह इस राशि के चौथे भाव में गोचर करेंगे। केतु के प्रभाव से इन जातकों को भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी के योग बनेंगे। ससुराल पक्ष के साथ रिश्तों में सुधार होगा। अटके हुए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। सेहत पहले से बेहतर ह...