मोतिहारी, मई 16 -- मधुबन,निसं। मधुबन पुलिस ने तालीमपुर ग्राम के शिव मंदिर के पास से एक स्प्लेंडर बाइक पर लदे 18 बोतल विदेशी शराब गुरूवार को बरामद की है। इसकी जानकारी देते हुए एसआई शैलेश कुमार ने बताया कि बाइक पर बोरा में लादकर बक्रिी के लिए ले जा रहे 750 एमएल की 18 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। पुलिस को देखकर शराब तस्कर बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा है। इस मामले में बाइक मालिक व बाइक चालक पर एफआईआर दर्ज की गयी है। बाइक व शराब को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...