देवरिया, अगस्त 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कालेज में रोज किडनी के 54 मरीजों का डायलिसिस होता है। इसके लिए 18 बेड का डायलिसिस सेंटर पीपीपी माडल पर चल रहा है। मरीजों का डायलिसिस करने को डेढ़ दर्जन स्वस्थ कर्मी तैनात किये गये हैं। एक मरीज का डायलिसिस करने में चार घंटे का समय लगता है। मेडिकल कालेज परिसर में पुराने जिला अस्पताल के भवन में किडनी के मरीजों का डायलिसिस करने को पीपीपी मॉडल के तहत 18 बेड का सेंटर बनाया गया है। यहां पर रोज 50 से 54 मरीजों का डायलिसिस किया जाता है। सेंटर के खुलने से जिले के किडनी के मरीजों को गोरखपुर, लखनऊ नहीं जाना पड़ता है। यहां पर बिहार प्रांत के मरीज भी पहुंचकर डायलिसिस करवाते है। मरीजों का डायलिसस करने को 18 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किये गये हैं। उनकी 8-8 घंटे की तीन सिफ्ट में ड्यूटी रहती है। जिससे मरीजों ...