बुलंदशहर, मार्च 13 -- बुलंदशहर। बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देश पर लगातार अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है। अब बुधवार को सिकंदराबाद में 18 बीघा में अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया है। प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों में हड़कंप मच गया है। बीकेडीए सचिव व सक्षम अधिकारी ज्योत्सना यादव ने बताया कि सिकंदराबाद जोन में सांवली चौक से पहले, बाईपास रोड पर करीब 10 बीघा में साहिद, मुरसलीन एवं अन्य द्वारा अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा करीब आठ बीघा में सलेमपुर कायस्थ पर वीरवती पत्नी बलवीर नागर व आरिफ अंसारी द्वारा आठ बीघा में विकसित की जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान ऐई, जेई के साथ अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। सचिव/सक्षम प्राधिकारी ने कहा ...