अलीगढ़, फरवरी 27 -- यूपी के अलीगढ़ जिले में 18 फरवरी को लापता हुए एक पुलिस कांस्टेबल का शव शहर के बाहरी इलाके में एक नाले में मिला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अलीगढ़ में 38वीं बटालियन पीएसी में तैनात कांस्टेबल अमित कुमार का शव बुधवार देर रात एक नाले से बरामद किया गया, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बुलंदशहर में मृतक के परिवार को सूचित किया। सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचाने गए दो लोगों को कांस्टेबल की हत्या के आरोप में बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी के अनुसार, अमित 18 फरवरी को अपने गांव से ड्यूटी के लिए अलीगढ़ आया था, तभी वह लापता हो गया। उन्होंने बताया कि बस स्टॉप पर उतरने के बाद अमित और दोनों आरोपियों ने एक दुकान पर शराब पी। द्विवेदी के मुताबिक, शराब पीने के बाद आरोपियों न...