लखीसराय, फरवरी 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। एनडीए घटक दल के भाजपा, जदयू, हम, लोजपा व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राज्य स्तरीय प्रवक्ताओं के द्वारा अतिथिगृह सभागार में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि 2025 के विधन सभा चुनाव में जिला के दोनों विधानसभा पर एनडीए की जीत होगी। एनडीए के प्रवक्ता के रूप में लखीसराय जिले के दोनो विधानसभा में जीत के लिए कार्य करेंगें। जदयू से एमलसी नीरज कुमार, लोजपा आर राजेश भट्ट, हम के शंकर मांझी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा फजल ईमाम मलिक, बीजेपी अनामिका पासवान ने बारी बारी से प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान नेताओं ने बताया कि 18 फरवरी को केआरके हाई स्कूल मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में जदयू, बीजेपी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और लोजपा आर सहित घटक दल के बड़े नेता...