रांची, नवम्बर 24 -- रांची, संवाददाता। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत सोमवार को जिले के 18 प्रखंड और 10 वार्ड में जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें आवेदन स्वीकारने से लेकर कई सेवाओं का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया। सामाजिक सुरक्षा- पेंशन, सोना-सोबरन धोती-साड़ी लुंगी योजना, दिव्यांगजनों के लिए ट्राईसाइकिल-व्हीलचेयर, जाति/आय/निवास प्रमाणपत्र, दाखिल-खारिज, आधार-पैन सेवाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला, किसान क्रेडिट कार्ड समेत अनेक योजनाओं की सुविधाएं दी गईं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने निःशुल्क जांच, दवा वितरण और गोल्डन कार्ड बनवाने की सेवा उपलब्ध कराई। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मौके पर मौजूद रहकर कई शिकायतों और आवेदनों का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया। सेवा का अधिकार सप्ताह के...