संभल, अक्टूबर 10 -- थाना ऐचौड़ा कम्बोह क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर के जंगल में मंगलवार रात चोरों ने 18 बिजली के पोलों से तार चोरी कर लिया। चोरी की घटना की जनकारी होने पर अवर अभियंता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर में अमरोहा के उपकेन्द्र सैदनगली से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। विद्युत उपकेंद्र सैदनगली/ इकौन्दा के नवीन कुमार अवर अभियन्ता ने बुधवार पुलिस को तहरीर दी। जिसमें उन्होंने संभल जनपद के गांव ज्ञानपुर के जंगल में सुखी नहर के पास से 18 पोलों पर लगा तार चोरी कर लिया। जिसकी लंबाई लगभग 3.028 किमी है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...