नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- पेनी स्टॉक रहे हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स में बुधवार को जबरदस्त तेजी आई है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर बुधवार को BSE में 11 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 31.85 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से एक कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद आया है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स को NHAI से 13.87 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, इसमें कंपनी को NH-548B में रामपुरा टोल प्लाजा पर यूजर फीस का कलेक्शन करना है, यह कर्नाटक में विजयापुर-संकेश्वर सेक्शन को कवर करेगा। एक साल का यह कॉन्ट्रैक्ट प्रतिस्पर्धी ई-टेंडरिंग के जरिए दिया गया है। 17000% से ज्यादा चढ़ गए हैं हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरहजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) के शेयर पिछले पांच साल में 17594 पर्सेंट उछल गए हैं। ...