धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद, संवाददाता सहकारिता विभाग ने एक दिसंबर से धान की खरीदी के लिए केंद्र खोलने की तैयारी पूरी कर ली है। जिला सहकारिता कार्यालय ने जिला आपूर्ति कार्यालय को 18 पैक्स के आधारित केंद्रों की सूची सौंप दी है। हर प्रखंड में केंद्र खोला जाएगा ताकि किसानों को धान बेचने में सुविधा हो। खरीदी प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए इस बार चार राइस मिलों को टैग किया जाना है, जिससे उठाव और भंडारण में आसानी होगी। सबसे अधिक चार केंद्र गोविंदपुर प्रखंड में खुलेंगे। तोपचांची में तीन केंद्र खुलेंगे। सभी प्रखंडों में खरीदी प्रक्रिया और राइस मिलों को जोड़े जाने को लेकर जिलास्तरीय कमेटी में चर्चा भी हो चुकी है। अब तक जिले में धान खरीद का लक्ष्य तय नहीं किया गया है, लेकिन संभावना है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दो लाख क्विंटल से अधिक लक्ष्य निर्...