भागलपुर, अप्रैल 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शनिवार को आरपीएफ की टीम ने महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न ट्रेनों की महिला आरक्षित बोगियों में यात्रा कर रहे 18 पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया। इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि पकड़े गए सभी पुरुष यात्रियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा गया है। उन्होंने महिला यात्रियों से अपील की कि यदि वे महिला बोगी में किसी भी पुरुष यात्री को देखें तो तुरंत आरपीएफ को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। इस मामले को लेकर प्रतिदिन माइकिंग भी करवाई जाती है कि महिला बोगी में पुरुष यात्री नहीं चढ़ें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...