लखनऊ, मई 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश सरकार ने शुक्रवार शाम को एएसपी स्तर के 18 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध एएसपी राहुल श्रीवास्तव को डीजीपी का जनसम्पर्क अधिकारी बनाया गया है। इस फेरबदल में फिरोजाबाद के एएसपी अखिलेश भदौरिया को अमरोहा, एएसपी अमरोहा राजीव कुमार सिंह-2 को मथुरा, बरेली के एएसपी अभिसूचना एएसपी पुलिस मुख्यालय, झांसी के एएसपी गोपीनाथ सोनी को एएसपी अभिसूचना बरेली, एएसपी मथुरा डॉ. अरविन्द कुमार को एएसपी ग्रामीण झांसी, कानपुर के एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को सम्भल का एएसपी उत्तरी बनाया गया है। वाराणसी की एडीसीपी ममता रानी चौधरी को एडीसीपी लखनऊ, पुलिस मुख्यालय के एएसपी रंजन सिंह को एडीसीपी वाराणसी, एडीसीपी आगरा डॉ. राजीव कुमार सिंह को मेरठ का एएसपी, प्रतीक्षा में चल रहे राम अर्ज को...